Ujjain News: महाशिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन से कालसर्प दोष का होता है निवारण, अबतक 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से कई दोषों से मुक्ति मिलती है. महाकाल के दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है.
Mahakal Darshan Ujjain: महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से कई दोषों से मुक्ति मिलती है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण कालसर्प दोष है जो कि विकास और प्रगति के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान के दर्शन का दोषों का निवारण की कामना रखने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है.
भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भक्तों को आशीर्वाद देकर उनके दोषों को हर लेते हैं. महाकाल मंदिर के राम पुजारी के मुताबिक मंदिर में आज के दिन दर्शन करने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि कालों के काल भगवान महाकाल के दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है, इसीलिए देशभर के श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. आज के दिन भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना
पंडित राम गुरु के मुताबिक जिस प्रकार रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, इससे विश्व युद्ध की अटकले भी चल पड़ी है. ऐसी स्थिति में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारियों द्वारा भगवान से विश्व शांति का वरदान मांगते हुए प्रार्थना की गई है. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में जो भी पूजा अर्चना की जाती है, वह पूरी तरह फलित होती है.
दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में देश भर के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भस्म आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं की कतार अनवरत चलती आ रही है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक लगभग 200000 श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन कर लिए हैं. अभी भी यह सिलसिला जारी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं. आज 45 मिनट में श्रद्धालुओं को दर्शन हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
MP News: इंदौर में दो साल बाद मनेगा ऐतिहासिक होली का त्योहार, हजारों हुरियारों के साथ निकलेगी 'गेर'