MP News: मध्य प्रदेश के दतिया मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 28 वर्षीय इंजीनियर आशू कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जिसने ठगी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उसने दतिया मेडिकल कॉलेज में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से नकली नौकरियां बांटने का गोरखधंधा चला रखा था. इससे इस ठग ने करोड़ों रुपये की कमाई की और लोगों को शिकार बनाया.


तीन से पांच लाख लेता था एक बेरोजगार से
बता दें कि आशु के झांसे में कई युवा फंसे और बेरोजगारी के नाम पर उसने 5 से 6 करोड़ रुपये का चूना हजारों युवाओं को लगाया. उसने दतिया मेडिकल कॉलेज में ऐसा कोई पद नहीं छोड़ा होगा जिसके फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र बनाकर उसने युवाओं को न दिए हों. वह बेरोजगारों से 3 लाख से 5 लाख रुपये तक लेता था और बदले में बिचौलियों के माध्यम से सीट की खरीद-फरोख्त करने की बात किया करता था.


क्राइम ब्रांच ने इसके सभी गुनाहों का भांडाफोड़ कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने इसके पास से कई प्रकार के लेटर, फर्जी सिम, आई कार्ड, कागजात जब्त किए हैं. आशु कुमार एजुकेशन, हॉस्टल, इंटरप्राइजेज के अलावा कई सारे कारोबार से भी जुड़ा रहा है. आशु एक बॉयज हॉस्टल का संचालन भी कर रहा था. इसके अलावा भोपाल के अंदर करोड़ों रुपये का एक होटल भी बना रखा है. 


UPSC Result: डीएसपी की नौकरी और परिवार को जिम्मेदारियों को निभाते हुए पास की यूपीएससी की परीक्षा, जानिए कैसा रहा है सोनू परमार का सफर


क्या कहा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने 
इस पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के नाम से प्यून, लोअर ग्रेड क्लर्क, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, सफाईकर्मी, लैब अटेंडेंट, हेतु चयनित उम्मीदवार के लिए फर्जी नियुक्ति आदेश, साक्षात्कार हेतु पत्र और नियुक्त प्रमाण पत्र बनाकर लोगों के साथ ठगी करता था. आशु के साथ और भी लोगों की मिलीभगत होने की संभावना है. आशु ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है. उसके बाद वह जब कंप्यूटर में माहिर हो गया तो लोगों से ठगी करने लगा. पुलिस को उसके कुछ और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का भी पता चला है. जिनकी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


MP News: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक पर पत्रकार का अपहरण करके मारपीट का आरोप, जानिए पूरा मामला