MP News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए आउट हुए बीकॉम फर्स्ट ईयर के दो पेपर शून्य घोषित कर दिए हैं. ये दो पेपर लीक होने के बाद डीएवीवी ने जांच समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर डीएवीवी ने दोनों विषय की परीक्षा निरस्त कर दी है. अब विद्यार्थियों को दोबारा इन विषयों की परीक्षा देना होगी. डीएवीवी अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इन पेपरों की नई तिथियां घोषित नहीं की है. लेकिन मौजूदा परीक्षा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही निरस्त किए गए पेपर होंगे.
बीकॉम स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 10 मई से शुरू हुई. इसका 12 मई को बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क द्वितीय और 15 मई को बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन प्रथम का पेपर हुआ. इन दोनों विषयों के पेपर पहले ही आउट हो गए थे. इनके पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स के पास सोशल मीडिया के जरिए पहुंच गए थे. पेपर आउट होने की शिकायत डीएवीवी तक भी पहुंची.
दोनों पेपर को किया गया निरस्त
डीएवीवी ने मामले को बेहद गंभीर और संवेदनशील मानते हुए इसकी जांच तीन सदस्यीय समिति को सौंपी. जांच समिति ने मामले के सभी पहलुओं की जांच करते हुए पाया कि आउट हुए पेपर में 90 प्रतिशत bse ज्यादा प्रश्न हुबहू मिले जो बताता है कि पेपर आउट हुआ. इस पर डीएवीवी ने अब दोनों पेपर शून्य घोषित करते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है.
जांच समिति की रिपोर्ट और अनुशंसा पर डीएवीवी की कुलपति डॉ रेणु जैन ने पेपर शून्य घोषित किए. बिजनेस रेगुलेटरी और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन के पेपर अब वर्तमान परीक्षाएं समाप्त होने के बाद ही आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को नए सिरे रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक इन विषयों की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी हो सकता है.
आंदोलन समाप्त कर कर्मचारी काम पर लौट आए
विश्वविद्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों के आंदोलन के कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षाएं 10 जून तक स्थगित कर दी थी. अब चूंकि आंदोलन समाप्त कर कर्मचारी काम पर लौट आए हैं.. ऐसे में डीएवीवी स्थगित की परीक्षाओं को दोबारा कराने जा रहा है. 27 मई से 10 जून तक के स्थगित किए गए पेपर 20 जून के बाद होंगे. जबकि वर्तमान में चल रहे पेपर पूर्व घोषित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. 15 मई से प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी ने आंदोलन किया.
डीएवीवी इंदौर के कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल रहे. आंदोलन के कारण 27 मई से लेकर 10 जून डीएवीवी ने परीक्षाएं स्थगित की. लेकिन आंदोलन 03 जून को समाप्त हो गया. ऐसे में अब डीएवीवी ने स्थगित की गई परीक्षाओं को नई तारीखों में कराने का ऐलान किया है. 27 मई से 10 जून की अवधि के बीच के स्थगित किए गए पेपर 20 जून से आयोजित किए जाएंगे.. वहीं वर्तमान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ही पेपर होंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: 'टिफिन बैठक' के जरिए असंतुष्टों को मनाने में लगी बीजेपी, वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील