Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब शहर में दिनदहाड़े डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे. भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले जयप्रकाश वैष्णव के घर आज दोपहर आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र की है. हथियारबंद बदमाशों ने परिवार की महिलाओं को गन पॉइंट पर रखकर लाखों का माल समेटा और फरार हो गए.


दिनदहाड़े बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद


दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर जांच शुरू कर दी. घर के सीसीटीवी में नकाबपोश बदमाशों की करतूत कैद हो गई है. जयप्रकाश वैष्णव की छोटी बेटी श्वेता ने बताया कि घर खुला था. बदमाश सीधे अंदर घुस आए. एक के हाथ में गन थी बाकी चाकू लिए थे. उन्होंने घर में रखे पैसों के बारे में पूछा.


परिजनों को बांधकर लाखों के माल पर फेरा हाथ


परिजनों ने बताया कि उनको घर में 9 करोड़ रुपए होने का शक था और आपस में चर्चा कर रहे थे. बदमाशों ने मां, दो बेटियों और दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर बड़ी बेटी को गनपॉइंट पर लिया. उसके बाद 1.50 लाख का कैश और लाखों का सामान समेटकर फरार हो गए. उन्होंने सभी को एक कमरे में ले जाकर हाथ-पैर टैप से बांध दिए और मुंह पर भी टैप चिपका दिया. बदमाशों की उम्र 27 से 30 साल के बीच थी. 6 से 7 बैग लेकर आए बदमाश चेहरा हेलमेट या फिर मास्क और कपड़े से कवर किए हुए थे. जेवरात ले जाते वक्त जब नकली बताया गया तो उन्होंने छोड़ दिया. बहरहाल, दिनदहाड़े भरे बाजार में डकैती जैसी घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रही है. 


Dev Diwali: अयोध्या के बाद अब काशी में 15 लाख दीयों से जगमगाएंगे गंगा घाट


वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की हुई क्रैश लैंडिंग, सामने आया वीडियो