MP Crime News: इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक खेत में युवक के शव मिलने से फैली सनसनी गई. वहीं मृतक की शिनाख्त पशु चराने वाले युवक की हुई है. अब पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल, यह घटना है इंदौर के एरोड्रम थाने क्षेत्र के सुपर कॉरीडोर इलाके की है. जहां रविवार दोपहर में एक खेत में सर कुचली लाश मिली. जिसे देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा. माना जा रहा है कि वो गांधी नगर क्षेत्र का रहने वाला है.
क्या बोले बड़े भाई
वहीं एरोड्रम थाने के जांच अधिकारी रविराज सिंह बेस के अनुसार मृतक की पहचान 40 साल के महेंद्र भाटी के रूप में हुई है. जो कि गांधी नगर क्षेत्र का निवासी है. मवेशी चराने का काम करता है. सवेरे से घर से गया था. जिसके बाद लौटा नहीं ओर उसके बाद लाश मिली है. मृतक के बड़े भाई परमानन्द ने उसके भाई की किसी के द्वारा हत्या कीये जाने की बात कही है.
क्या है आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार भी था. मृतक महेंद्र के ऊपर भी कई आपराधिक मामले पूर्व में भी दर्ज हैं. उसके आपराधिक किस्म के लोगों से मेल जोल भी था. मृतक का सर पर घाव के निशान है जिससे हत्या की आशंका है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मर्ग कायम कर सभी बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
Kaimur Road Accident: तेज रफ्तार बाइक ने 12 से अधिक महिलाओं को रौंदा, तीन की मौत, 10 इलाजरत
Delhi Budget 2022: दिल्ली में अब बेघर बच्चों की ऐसे बदलेगी जिंदगी, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला