इंदौर: लसुड़िया क्षेत्र में बंद कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश से शहर में फैली सनसनी. पुलिस के शुरूआती जांच के मुताबिक पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है.जिन लोगों के शव मिले हैं. वे मेहनत-मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे थे. दोनों उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले थे.


पुलिस को क्या सूचना मिली थी


जानकारी के अनुसार लसुड़िया क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी की क्षेत्र में एक घर में काफी समय दरवाजा बंद कर रखा है. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला जा रहा है.इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के जवानों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमे पति फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया. वही पास में ही उसकी पत्नी भी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली.जिसका पंचनामा बनाकर पुलिस मर्ग कायम किया है.


लसुड़िया थाना की सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की अरंडिया गांव में एक दंपत्ति घर में है हो सकता है किसी अप्रिय घटना घटी हो. गेट अंदर से बंद है और नहीं खोला जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो सुनील फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. सुनील की पत्नी ममता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. मृतक सुनील जाटव मूलतः ललितपुर झांसी का रहने वाला था. दोनों मजदूरी करते थे. पति पत्नी के बीच तत्कालीन पारिवारिक विवाद के बाद पति ने पत्नी को दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है.


कहां का रहने वाला था आत्महत्या करने वाला मजदूर


पुलिस को घटनास्थल से फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवा दिया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद असल कारणों का पता चल सकेगा.बताया जा रहा है मृतक सुनील जाटव अपनी पत्नी ममता के साथ 4 महीने पहले ही किराए से यह रहने आया था.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: लोग देखते रहे और लोहा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखें घटना का CCTV वीडियो