रायसेन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में पति-पत्नी (Husband Wife) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की 10 महीने की बेटी और 5 साल का एक बेटा है. मासूमों को अब मम्मी-पापा का दुलार कभी नहीं मिल पाएगा. आत्महत्या करने वाले का बेटा घर पर लगी भीड़ को देख कभी दरवाजे तो कभी दीवार के पीछे से झांक कर गुमसुम हालात में है. बेटी पालने में रो रही है.
मृतक के भाई का कहना है कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था. पुलिस सुसाइड की वजह का पता लगा रही है. घटना बुधवार देर रात की है. नवल लोधी ( 36 ) और उसकी पत्नी शिरोमणि लोधी (29) रायसेन तहसील ऑफिस के पीछे रहते थे. रात 2.30 बजे नवल की मां गोपी लोधी टॉयलेट के लिए उठीं. किचन का गेट खुला था. जाकर देखा तो वहां बेटे का शव दुपट्टे से फांसी पर लटका था. बहू का शव नीचे पड़ा था.
पान की दुकान चलाता था मृतक
मृतक नवल के तीन भाई और दो बहनें हैं. नवल दूसरे नंबर के थे. परिवार एक ही मकान में रहता है. भाई कमल सिंह में लोधी ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं है. नवल पान की दुकान चलाते थे. इसके अलावा जो खाली समय बचता है, उसमें स्कूल वैन भी चलाते थे. रोज की तरह रात 10 बजे तक भैया-भाभी के साथ खाना खाया. फिर हम सभी बात करने लगे. सोने से पहले भैया रात 11 बजे तक बच्चों के साथ छत पर खेल रहे थे.
क्या पहले पत्नी और बाद में पति ने लगाई फांसी
एडिशनल एसपी अमृत मीणा, एसडीपीओ अदिति भावसार, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस का कहना है कि मृतका के मोबाइल से वॉट्सऐप अनइंस्टॉल है. देखने में ऐसा लग रहा है कि पहले पत्नी ने किचन में फांसी लगाई होगी. बाद में पति ने उसे फंदे से उतारा और खुद फांसी पर लटक गया. वही कुछ सूत्र इस मामले में पहले पत्नी की गला घोंट कर हत्या और फिर पति द्वारा फांसी लगाए जाने की बात कही जा रही है.फिलहाल कोतवाली पुलिस ने परिजनों की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़ें
Indian Railways News : रेलवे ने 16 जुलाई तक निरस्त की चार जोड़ी रेलगाड़ियां, यहां देखें पूरी लिस्ट