Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीते दिनों मझगवां वेयरहाउस एफसीआई में काम करने वाले एक युवक के लापता होने की बात सामने आई थी. उस युवक का शव जंगल में फांसी पर लटका हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे (National Highway) पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.


मृतक के परिवार ने क्या आरोप लगाए 
मृतक के परिवारजनों ने बताया कि 24 साल का रविकांत कुशवाह बीते 10 दिन से लापता था. वह वेयरहाउस में कर्मचारी था. 10 दिन पहले बड़वारा पुलिस थाने के टीआई अंकित मिश्र ने उसे थाने बुलाया था. टीआई का कहना है कि युवक को छोड़ दिया गया था जबकि मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि रवि की तलाश के लिए जब वे वापस टीआई के पास गए तो टीआई ने कहा कि रवि यहां नहीं है.


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 13 हजार से अधिक बूथों पर कल होगा मतदान


खुलवाया गया चक्का जाम
इसके ठीक 10 दिन बाद पठरा के जंगली इलाकों में मृतक रवि का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. परिवारवालों को इसमें किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है. इसे लेकर उनमें काफी नाराजगी है. मृतक के परिवार के लोगों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे को रोककर चक्का जाम किया और धरना दिया. उन्होंने बड़वारा थाना के प्रभारी को इस घटना के लिए जिम्मेदारी बताया. उन्होंने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. जब बड़े अधिकारियों ने परिजनों से बात करके समझाया तब 5 घंटे के बाद चक्का जाम खुलवाया जा सका. मामले की जांच जारी है.


MP Electricity Bill News : मध्य प्रदेश के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका, 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा FCA