Sidhi Crime News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा होनी है, लेकिन सभा से पहले कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक युवक का शव मिला है. मृतक के परिजन शव को लेकर सभा स्थल पहुंच गए और हंगामा कर दिया. इसके बाद यहां अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने परिजनों को रोकने की काफी कोशिश की, इस दौरान थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए है. परिजन सभा स्थल पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम कमलेश कुल उम्र लगभग 30 साल है. उसका शव ग्राम उकरहा के नहर के किनारे मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को सभा स्थल पर रखकर परिजन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और मुख्यमंत्री से मिलने की जिद की.


थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल
शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर माहौल गरमा गया. पुलिसकर्मियों के रोकने के बाद भी गांव वाले नहीं माने. ऐसे में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. गुस्साए गांव वालों ने भी जमकर पत्थर फेंके. जानकारी के अनुसार, पत्थरबाजी में थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेला सहित दो पुलिसकर्मी घायल हैं. साथ ही 4 ग्रामीणों की भी घायल होने की खबर है.


शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा में शामिल होंगे सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से सीधी के ग्राम पंचायत लहिया के ग्राम अम्मलकपुर पहुंचेगे. यहां वे शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा के आखिरी पड़ाव में शामिल होंगे. चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी की ओर से यह यात्रा 2 महीने से की जा रही है. जिसका शुक्रवार को समापन है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों को वितरण भी करेंगे.


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 143.43 करोड़ रुपए लागत के विकास और निर्माण कार्यों को लोकार्पण, 241.86 करोड़ रुपए लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री तहसील रामपुर नैकिन के 5292, गोपद बनास के 1295, चुरहट के 916, बहरी के 732, सिहावल के 661, मझौली के 638 और कुसमी के 399 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण करेंगे.


ये भी पढ़ें


MP News: रुद्राक्ष वितरण महोत्सव और शिवमहापुराण कथा में फैली अव्यवस्था, श्रद्धालु नहाने के लिए दे रहे इतने रुपये