सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रई में शुक्रवार को 10 साल के एक बच्चे का शव मिला. इसके बाद से हड़कंप मच गया. यह मामला हर्रई गायत्री मंदिर के पास के इलाके का है. जिस बच्चे का शव मिला वह गुरुवार की शाम 5 बजे घर से लापता हो गया था. शव पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला


शव पर चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है. दरअसल गुरुवार शाम 5 बजे से ही अभय शाह का बेटा राजेश शाह अपने घर से लापता था. शुक्रवार सुबह लोगों ने एक खेत में बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा. लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 


शव पर मिले चोट के निशान और लाश की स्थिति देखकर पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई है. बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर जिले के पुलिस कप्तान सहित पुलिस बल मौजूद हैं. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि मृतक बालक के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


यह भी पढ़ें


MP Board Class 5th & 8th Result 2022: मध्य प्रदेश क्लास 5वीं और 8वीं के नतीजे आज इस समय होंगे घोषित, जानें- कैसे करें चेक


MP News: सैलून गई सैन्य अफसर की पत्नी के साथ हो गया 'केमिकल लोचा', 3 पर दर्ज हुआ केस