इंदौर: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर में श्री शिवमहापुराण कथा की कथा कह रहे हैं. उनकी कथा एक बार फिर विवादो में घिरती नजर आ रही है. कथा सुनने आई एक महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने कथास्थल की व्यवस्था को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि अगर कथास्थल पर इमरजेंसी के इंतजाम होते तो जान बच जाती. 


कहां की है यह घटना


पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने इंदौर आई महिला की पांडाल में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके परिजन कई घंटों तक शव लेकर निजी अस्पताल में परेशान हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर महिला को समय रहते इलाज मिल जाता तो उसकी जांन बच सकती थी. दरअसल मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दौलत बाग में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित शिवपुराण सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद निवासी रामवती पति नर्मदा प्रसाद लोवंशी कथा सुनने आई थी. उनको संदिग्ध हालत में उनके परिजन द्वारा एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


मृतक की बहु ममता लोवंशी का कहना है की वही अपनी सास और अन्य परिजनों के साथ कथा सुनने आई थी. सोमवार को कथा के दौरान भजन का आनंद ले रही थी. इस दौरान उनकी सास बाथरूम के लिए गईं. वो जब काफी देर तक वापस नहीं आईं तो जाकर देखा तो वे अचेत हालत में जमीन पर गिरी हुई थीं. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. 


मृतका की बहू ने लगाए ये आरोप


ममता ने दावा किया कि उन्होंने मदद के लिए वालंटियर से अपील की, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर इमरेंजी के हालात में निपटने का भी कोई इंतजाम नहीं था. उन्होंने बताया कि वो लोग जैसे-तैसे करके अपनी सास को पास के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए. वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ममता ने कगा कि अगर कथा स्थल पर कोई हमारी मदद करता या कोई उपचार की व्यवस्था होती तो शायद हमारी मां की जान बच जाती. उन्होंने कहा कि हमने कथा के आयोजक और क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला को भी कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.


महिला की मौत की सूचना पाकर पहुंची मल्हारगंज पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है. फ़िलहाल मृत्यु का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.


बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में हजारों की संख्या में शहर ही नहीं बाहर से भी लोग देखने और सुनने आते हैं. कथा के आयोजकों पर इससे पहले भी कई बार अव्यवस्थाओं के आरोप लगे हैं. इस बार महिला की मौत के बाद एक बार फिर कथा में अव्यवथाओ की चपेट में हैं. 


ये भी पढ़ें


Sehore News: CM शिवराज के गृह जिले सीहोर का 'गौरव दिवस'आज, इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण