CM Shivraj Gifts Singrauli: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिलेवासियों को 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. बहुप्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कालेज साथ ही बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे . आज दोपहर 12.50 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे . कार्यक्रम में रक्षामंत्री मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहेंगे.
CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा-'सिंगरौली के प्यारे भाइयों-बहनों यह हम सबके लिए हर्ष व गर्व का विषय है कि आज के 'हितग्राही महासम्मेलन' में मा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सहभागिता करेंगे. नि:संदेह, विकास और जनकल्याण के इस महासम्मेलन में उनकी गरिमामय उपस्थिति से हम सबके आनंद एवं मनोबल में वृद्धि होगी.' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्टर भी साझा किया है जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में 421 एकड़ भूमि पर 25 हजार 4 सौ 12 गरीब परिवारों को आवासीय भूखंड दिए जाने समेत अन्य की जानकारियां दी हैं.
जिलेवासियों को मिलेगी ये सौगात
प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री कई बड़ी सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे. सिंगरौली में मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे. मेडिकल कालेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है.
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है. इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: MP Politics: बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतरी BJP, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए MLA ने बुलाई महासभा