इंदौर: चुनाव के दौरान दो-चार पहिया वाहनों से शराब बांटकर चुनाव को प्रभावित करने की खबरें आती रहती हैं. समय बदलने के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों ने अब अपना तरीका भी बदल दिया है. इस बात का पता एक वाहन चोर की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. उसका कहना है कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में चोरी की गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान ये लोग चोरी की गाड़ियों को छोड़कर भरार हो जाते हैं. इस वजह से शहर में वाहन चोरी के मामले बढने लगे हैं. 


वाहन चोर ने पुलिस को क्या बताया


लोगों की डिमांड पर वाहनचोरी करने वाले एक युवक को संयोगितागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. उसके पास से 3 वाहन जब्त किए गए हैं.  संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार आरोपी युवक का नाम अनवर निवासी राजगढ़ मुंडला है. वह लंबे समय से शहर के कई इलाकों से गाड़ियों को चोरी कर रहा है. वह गाड़ियों को चुराकर नजदीक की पार्किंग में छिपा देता था. आरोपी गाड़ी चोरी करने के बाद गाड़ी में पेट्रोल चेक करता था, ताकि पार्किंग तक गाड़ी ले जाने में दिक्कत न हो. आरोपी अनवर एक महीने तक चोरी की गाड़ी को पार्किंग में ही रखता था. इस दौरान ग्राहक की तलाश करता और फिर गाड़ी वापस ले जाता था. पूछताछ में अनवर ने बताया कि गाड़ी छिपाने के बाद वह शहर के बाहर ग्राहकों की तलाश करता था. ग्राहक से सौदा होने के बाद वह पार्किंग से गाड़ी लेकर जाता था. वहीं पार्किंग संचालकों ने बताया कि आरोपी के पहनावे और हावभाव को देखकर किसी भी व्यक्ति को उस पर कभी शक नहीं हुआ.


कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है चोर


अनवर ने पुलिस को बताया है कि पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही उसके पास चोरी के वाहनों की डिमांड बढ़ गई थी. चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बांटने और तस्करी के लिए चोरी के वाहनों का ही उपयोग किया जाता है. आरोपी के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा अपराध इंदौर के अलग अलग थानों में दर्ज हैं. अनवर अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. डिमांड बढ़ने पर वह एक बार फिर से गाड़ियां चुराने लगा था. 


यह भी पढ़ें


Nupur Sharma Controversy: भारत से बदला लेने की धमकी पर बोले नरोत्तम मिश्रा- अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा


Raisen Road Accident: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार को डंपर ने मारी टक्कर, 4 की मौके पर ही हुई मौत