Dengue Case in Indore: इंदौर में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, जानिए अब तक कितने मामले आए
इंदौर में इस साल डेंगू के कुल 1119 केस सामने आए हैं, जिनमें से एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं इस साल कुल डेंगू से पीड़ित मरीजों में 690 पुरुष, 429 महिलाएं और 282 बच्चे शामिल हैं.
Dengue in Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली इंदौर में जहां डेढ़ साल तक कोरोना ने कोहराम मचाया था, वहीं अब हर रोज बढ़ती डेंगू के मरीजों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. इंदौर में शनिवार को डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है. सोमवार शाम तक ये आंकड़ा 1119 तक जा पहुंचा है. कल चार पुरुष और दो महिलाएं डेंगू का शिकार हुई हैं जिनका इलाज जारी है.
अब तक इतने मरीज आए
बता दें कि कैलेंडर वर्ष में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज आना एक रिकॉर्ड है. इस साल डेंगू के कुल 1119 केस सामने आए हैं, जिनमें से एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं इस साल कुल डेंगू से पीड़ित मरीजों में 690 पुरुष, 429 महिलाएं और 282 बच्चे शामिल हैं.
प्लेटलेट्स की बढ़ी डिमांड
इंदौर में फिलहाल 11 एक्टिव केस हैं और इनमें से सात डेंगू से प्रभावित मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. इस बीच, डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स यूनिट की मांग बढ़ गई है. एम.वाय. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुने यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
हर दिन आ रहे इतने मरीज
इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मलेरिया उन्मूलन टीम और नगर निगम के साझा प्रयास भी विफल हो रहे है, क्योंकि हर दिन पांच से छह डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आम लोगों से पानी को इकट्ठा न होने देने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus Omicron Variant: झारखंड में अलर्ट, इन देशों से आने वालों पर रखी जा रही है विषेश नजर