Barwani News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी को तीर-कमान भेंट करना बड़वानी के शिक्षक को भारी पड़ा गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया. दरअसल 24 नवम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर से खंडवा के रास्ते में थी, उसी दौरान आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राह्मणे और प्राथमिक शिक्षक राजेश कन्नोजे ( Rajesh Kannoje) राहुल गांधी से मिले और उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को तीर कमान भी भेंट किया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे. मगर राजेश कन्नोजे को क्या मालूम था कि ऐसा करने से उनकी शामत आ जाएगी.
राजेश कन्नोजे को किया गया निलंबित
राजेश कन्नोजे को राहुल गांधी से मिलने के चलते सहायक आयुक्त ने उन्हें सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया है, लेकिन अब अब इस मामले में सियासत तेज़ हो गई है. एक तरफ आदिवासी संगठन इस कार्रवाई को लेकर रोष जता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है.
भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की नींद हराम
सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर विरोध भी किया जा रहा है, पूर्व गृह मंत्री बालाबच्चन ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. उनके कहा कि कितने ही आयोजन बीजेपी के होते हैं, उसमें शासकीय कर्मचारी हिस्सा लेते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने बीजेपी की नींद हराम कर दी है जिसमे मुख्यमंत्री भी आते हैं. राजेश कन्नोजे के निलंबन से साफ जाहिर है कि इस भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी कितनी डरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार फिर से प्रदेश में आएगी तो इसका हिसाब चुकाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: