Indore News: देश-दुनिया में जहां नए साल की शुरुआत जश्न मनाकर की जाती है, वहीं हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोग अपने नए साल की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन करके करते हैं. यही वजह है कि 31 दिसंबर की रात 12 बजे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में प्रतिवर्ष हजारों भक्त भगवान खजराना गणेश (Lord Kharjana Ganesh) के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और रात 12 बजे होने वाली आरती में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार भक्त रात 12 बजे भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे.


कोराना के कारण जल्द बंद हो जाएंगे पट


ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना महामारी के समय से ही खजराना मंदिर के पट 11 बजे बंद करने का समय नियत किया गया था. ठीक उसी तरह यह व्यवस्था इस साल भी निरंतर जारी रहेगी. मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने कहा कि 31 दिसंबर को देर रात होने वाली आरती होगी. यह आरती पुजारी करेंगे बाकी किसी भी अन्य भक्त को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. रात 12 बजे होने वाली आरती में केवल पंडे और पुजारी ही शामिल होंगे. मंदिर प्रबंधन ने ये फैसला केवल भक्तों की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रख कर लिया है. उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों की तरह 31 दिसंबर को भी मंदिर के पट रात 11 बजे बंद हो जाएंगे जो अगले दिन सुबह 5 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोले जायेंगे. मंदिर प्रबंध समिति और पुजारियों का कहना है कि साल के पहले दिन यदि भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है तो पांच की जगह चार बजे ही पट खोलने पर विचार किया जाएगा.


दर्शन के लिए चलाई जाएंगी चार लाइनें


वहीं, पुजारी अशोक भट्ट का कहना है कि प्रतिदिन इस मंदिर में करीब एक लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं. वहीं नए साल के पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है जिसके लिए खास व्यवस्थाएं मंदिर में की गई हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए एक साथ चार लाइनें चलाई जाएंगी. मंदिर के मुख्य गेट, प्रसाद की दुकानों के सामने से एंट्री मिलेगी.


वहीं, अंदर घूमकर भक्त दर्शन कर दूसरे गेट से बाहर निकल जा सकेंगे. वहीं खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर में साल के पहले दिन तिल चतुर्थी मेले और तीज-त्योहार के लिए मंदिर ने 200 नए वॉलेंटियर तैयार किए है. ये वॉलेंटियर 6-6 घंटे के लिए मंदिर में सेवाएं देंगे. इसके साथ ही नए साल पर 100 नगर सुरक्षा समिति सदस्य, मंदिर के 60 गार्ड और पुलिस व्यवस्थाएं संभालेंगे.


यह भी पढ़ें: MP News: नए साल पर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 5 जनवरी तक VVIP दर्शन पर रोक