MP Crime News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मुर्गी के खाना जूठा करने पर देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी में जमकर तकरार हुई. इसका अंजाम यह हुआ कि देवर-देवरानी ने जहर का सेवन कर लिया. हालात गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में पहले से ही मन मुटाव चल रहा था.
क्या है पूरा मामला
छिंदवाड़ा के सीएसपी एम एल कुशवाहा ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के धरमटेकड़ी के ग्राम झिरलिंगा निवासी 26 वर्षीय विनोद पिता शंकर गिरे और उनकी पत्नी 22 वर्षीय कमला को जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस को दिए बयान में कमला ने बताया कि उनका जेठ-जेठानी के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था.


जिसके कारण वो घर में अलग-अलग रहे रहे थे.बीते दिन कमला ने खाना बनाया तो उसके जेठ-जेठानी की मुर्गियों ने खाना जूठा कर दिया.इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर दोनों में विवाद शुरु हो गया.इस विवाद के बाद विनोद और उसकी पत्नी कमला ने सुबह नौ बजे जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उन्हें दोपहर डेढ़ बजे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में पीड़िता कमला ने बताया कि उनके जेठ और छोटे देवर ने जमकर मारपीट की.पारिवारिक विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया.उनके जेठ और देवर अक्सर उन्हें बात-बात पर परेशान करते है.जेठ द्वारा पाली मुर्गियों के कारण उनके घर में गंदगी भी होती है और मना करने पर वे विवाद करते है.


जांच में जुटी पुलिस
छिंदवाड़ा के सीएसपी एम एल कुशवाहा ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के धरमटेकड़ी के ग्राम झिरलिंगा निवासी 26 वर्षीय विनोद पिता शंकर गिरे और उनकी पत्नी 22 वर्षीय कमला को जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस को दिए बयान में कमला ने बताया कि उनका जेठ-जेठानी के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसके कारण वो घर में अलग-अलग रहे रहे थे.बीते दिन कमला ने खाना बनाया तो उसके जेठ-जेठानी की मुर्गियों ने खाना जूठा कर दिया.इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर दोनों में विवाद शुरु हो गया.इस विवाद के बाद विनोद और उसकी पत्नी कमला ने सुबह नौ बजे जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उन्हें दोपहर डेढ़ बजे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्यप्रदेश में जल्द छात्रों को मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, छात्रों को होगा बहुत फायदा


MP News: एमपी के सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों और पशु पालकों के लिए लिया बड़ा फैसला, 15 जिलों के किसानों को होगा फायदा