MP News: सोनकच्छ में 1 किलो के दाम देने पर मिल रही थी 900 ग्राम सब्जी, ऐसे खुली पोल
MP:एमपी के सोनकच्छ सब्जी मंडी में नापतोल विभाग टीम ने अभियान चलाकर कई गड़बड़ियां पकड़ीं. यहां टीम ने जब सब्जी व्यापारियों के तौल कांटे देखें तो वह सत्यापित नहीं मिले.
Dewas NEWS: मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ सब्जी मंडी में जब नापतोल विभाग ने अभियान चलाया तो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. एक किलो के दाम देने पर 900 ग्राम सब्जी तोली जा रही थी. सब्जी मंडी में नापतोल विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने नौ मामले दर्ज किए हैं. अब जुर्माने और अन्य कार्रवाई की जाएगी.
आमतौर पर ग्राहक सब्जी खरीदते समय मोल-भाव पर ध्यान देता है तौल पर नहीं. इसी का फायदा सोनकच्छ सब्जी मंडी के कुछ व्यापारी उठा रहे थे. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता को जब मामले की शिकायत मिली तो उन्होंने जिले भर में नापतोल विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए.
नापतोल विभाग की टीम ने चलाया अभियान
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि नापतोल विभाग द्वारा सत्यापित तौल कांटे पर ही ग्राहकों को तोल करवाना चाहिए. उन्होंने बताया कि नापतोल विभाग की टीम ने जब सोनकच्छ में कार्रवाई की तो नौ मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने पूरा दाम लेकर कम तोलने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो या दो से अधिक बार एक ही व्यापारी की शिकायत आई तो फिर कार्रवाई का स्वरूप बदल जाएगा. कलेक्टर के मुताबिक जब ग्राहक पूरा दाम दे रहा है तो उसे पूरा माल मिलना चाहिए.
ऐसे पकड़ में आईं गड़बड़ियां
नापतोल विभाग की टीम ने जब सब्जी व्यापारियों के तौल कांटे देखें तो वह सत्यापित नहीं मिले. इसके अलावा कुछ बाट भी बिना सील लगे हुए थे. इसके बाद चेतावनी देते हुए अधिकारियों की टीम ने मामले दर्ज किए. नापतोल विभाग की टीम ने पीपलरावां क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों के कम तौलने के मामले में भी मामला दर्ज किया है.
MP News: 'चायनीज मांझे की बीक्री करते पकड़े गए तोड़ दिया जाएगा मकान...', उज्जैन के SP ने दी चेतावनी