Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में चल रही शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई, लेकिन जहां पर स्कूल खुले हैं वहां हाल बेहाल है. देवास में जब कलेक्टर ऋषव गुप्ता सरकारी स्कूल का हाल-चाल जानने के लिए निकले तो हैरान रह गए. शीत लहर के बीच स्टूडेंट तो स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन शिक्षक-शिक्षिका गायब मिले. इस मामले में कई लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. 


मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल की दशा और दिशा सुधारने के लिए मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं, लेकिन सरकारी स्कूल की मॉनिटरिंग होना भी बेहद जरूरी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण देवास में देखने को मिला. देवास में कलेक्टर ऋषव गुप्ता स्कूलों का लगातार अचौक निरीक्षण कर रहे हैं. कलेक्टर जब सोनकच्छ विकासखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो गंभीर लापरवाही सामने आई. सबसे बड़ी लापरवाही उस समय देखने को मिली जब शीतलहर के बीच स्टूडेंट स्कूल में शिक्षकों का इंतजार करते देखे गए. 


इन स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक
यहां एक दो नहीं बल्कि कई स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिका से लेकर प्रभारी प्रिंसिपल तक लापता मिले. इसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए सभी को शिक्षिकों को नोटिस देने के आदेश दिए है. यह भी अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि आगे से कोई नदारद मिला तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. सोनकच्छ विकासखंड के खूंटाखेड़ा गांव में शिक्षक  राधेशम जाधव, प्रहलाद सिंह परमार लापता मिले. वहीं ग्राम लोंदिया में शिक्षिका सुनीता पटेल गैरहाजिर थी. इसके अलावा घिचलाय स्कूल में तो प्रभारी प्राचार्य किशोर चौहान और शिक्षिका रचिता धाकड़ भी अनुपस्थित थीं. इन्हें शोकॉज नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है यदि संतोषजनक कारण सामने नहीं आया तो आगे कार्रवाई भी हो सकती है.


स्कूल के पास से अतिक्रमण हटाने का आदेश
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने लोंदिया जागीर के स्कूल की बाउंड्री वॉल के ऊपर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा स्कूल के किचन शेड की भी जर्जर हालत होने पर ग्राम पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मरम्मत के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कुमारिया बनवीर में शासकीय स्कूल के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ग्राम लकुमड़ी में बालिका शौचालय का निर्माण और किचन शेड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं. 



ये भी पढ़ें-


Jabalpur Weather Update: जबलपुर में जारी है सर्दी का सितम, रिकॉर्ड हुई सबसे सर्द रात, धूप खिलने से खिले लोगों को चेहरे