MP News: वायरल वीडियो पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना मैं थका हूं और ना ही कमलनाथ', जानें क्यों देनी पड़ी सफाई?
सोशल मीडिया पर कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जोड़ो कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार पैदल चलना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वे थक गए हैं.
![MP News: वायरल वीडियो पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना मैं थका हूं और ना ही कमलनाथ', जानें क्यों देनी पड़ी सफाई? MP News Digvijay Singh clarified on Kamal Nath viral video during Bharat Jodo Yatra ann MP News: वायरल वीडियो पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना मैं थका हूं और ना ही कमलनाथ', जानें क्यों देनी पड़ी सफाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/af5a0fe79f281bd978b7b0566e0d7b051669794380591210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इंदौर में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के सामने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान थकान वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ना तो मैं थका हूं और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ थके हैं.
दरअसल, कथा वचक प्रदीप मिश्रा की इंदौर में कथा चल रही है. इस कथा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान उनका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए दिखाई दिए कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार पैदल चलना पड़ रहा है, जिसकी वजह से थक गए हैं. हालांकि राहुल गांधी हर सभा और कार्यक्रम स्पष्ट रूप से बोल रहे हैं कि 2000 किलोमीटर की यात्रा करने के बावजूद उन्हें थकान नहीं हुई है.
'अभी सफर बाकी है'
कमलनाथ का वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन में एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सफाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजाक के लिए जरूर बात बोल दी होगी लेकिन ना तो मैं थका हूं और ना ही कमलनाथ को थकान हुई है, अभी उनका सफर और बाकी है.
उज्जैन से रवाना होगी भारत जोड़ो यात्रा
मंगलवार को राहुल गांधी के उज्जैन में विशाल आम सभा हुई. इस आम सभा में उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को आराम का दिन था. अब गुरुवार को एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन से शुरू होगी. यह यात्रा शुक्रवार को आगर मालवा जिले में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)