MP News: डेली कॉलेज में नए बोर्ड के गठन को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
डेली कॉलेज में पिछले दिनों गवर्निंग बॉडी को बदला गया है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व ओल्ड डेलियन्स दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है.
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के सबसे बड़े कॉलेज डेली कॉलेज में पिछले दिनों गवर्निंग बॉडी को बदला गया है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व ओल्ड डेलियन्स दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि डेली कॉलेज को राजनीति से दूर रखें इसे राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए.
150 साल पुराना है डेली कॉलेज
बता दें की 150 साल पुराने इन्दौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में पिछले 03 दिन पूर्व गवर्निंग बॉडी में उलटफेर किया गया था. जिसमें झाबुआ महाराजा नरेंद्र सिंह और कॉलेज के प्रिंसिपल निज बधोतिया को पद से हटा दिया गया था और महाराजा नरेंद सिंह के जगह गवर्निंग बॉडी के चेयरमेन के पद पर देवास के भाजपा के विधायक और उपाध्यक्ष विक्रम पवार को अध्यक्ष के पद पर काबिज कर दिया गया.
जिसे लेकर अब दिग्विजय सिंह जी भी मैदान में उतर आए है. जिन्होंने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है कि प्रदेश सरकार व इंदौर जिला प्रशासन द्वारा अपने निजी स्वार्थों के चलते गवर्निंग बॉडी को भंग किया गया है और नया बोर्ड बनाना गलत है. डेली कॉलेज जिसका प्रदेश ही नहीं पूरे देश में नाम है जिसका नाम खराब किया जा रहा है. इतने पुराने कॉलेज में यह पहली बार हुआ है. जब सरकारी अधिकारी पुलिस के साथ कॉलेज परिसर में दाखिल हुए हो और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक को बाधित किया गया. वहीं दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम ने निर्वाचित बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष और एक सदस्य को बैठक को छोड़ देने के लिए विवश भी किया गया.
यह भी पढ़ें:
Crime News: करोड़पति बनने की चाहत में 250 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को ठगा, हुआ सनसनीखेज खुलासा
MP News: नेहा जोशी अपहरण कांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला