Digvijay Singh On Kashmir Files Movie: "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म को लेकर शुरू से ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तीखी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं. अब इस फिल्म को राष्ट्रीय एकता फिल्म की श्रेणी में रखते हुए प्रसिद्ध नरगिस दत्त अवार्ड से नवाजा गया है.


इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म राष्ट्रीय एकता नहीं बल्कि राष्ट्रीय विघटन का काम कर रही है. फिल्म को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार मिलने को दिग्विजय सिंह ने मजाक करार दिया है. 


यह पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने फिल्मों को लेकर ऐसा कटाक्ष किया है बल्कि "द केरल स्टोरी" को लेकर भी उन्होंने सरकार पर तीखे हमले बोले थे इस फिल्म को लेकर भी उनके द्वारा विरोध दर्ज कराया जा चुका है. हालांकि दोनों फिल्मों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया कि दोनों ही फिल्मों में सच्चाई दिखाई गई है. 


'दिग्विजय सिंह हमेशा से सच्चाई के विरोधी रहे हैं'
इन फिल्मों को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के समय-समय पर बयान सामने आ चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा से सच्चाई के विरोधी रहे हैं. ऐसा ही फिल्मों को लेकर दिए गए बयान से भी प्रतीत होता है. 


फिल्म को लेकर शुरू से हो रही राजनीति
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर शुरू से ही राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को फिल्म देखने के लिए सरकार की ओर से अवकाश भी दिया गया था, इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर कांग्रेस शुरू से ही निशाना साथ रही है. खास तौर पर दिग्विजय सिंह ने कई बार फिल्म को लेकर सरकार पर भी हमला बोला. 


ये भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: चुनाव से पहले आज शाम शिवराज कैबिनेट का विस्तार, राजेंद्र शुक्ला समेत तीन मंत्री लेंगे शपथ