Madhya Pradesh Politics: छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा दिए गए हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने ये भी कहा कि यही हमारी ताकत है कि यहां सभी को समान हक दिया गया है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बयान जारी कर कहा, "बीजेपी नेता, कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रचारित कर रहे हैं. वे स्पष्ट कह चुके हैं कि भारत के संविधान में सब को समान अधिकार हैं और वही हमारी ताकत है."
कमलनाथ ने दिया था ये बयान
बता दें बीते दिनों छिंदवाड़ा में आयोजित हुई बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिए गए हिन्दू राष्ट्र के बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि 80 फीसदी हिन्दू हैं तो यह हिन्दू राष्ट्र है और बताने की क्या आवश्यकता है. बता दें कमलनाथ द्वारा इस बयान के बाद से पूरे देश में सियासत गर्मा गई थी.
दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बचाव करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ट्वीट कर कहा, "कमलनाथ का बयान बीजेपी नेता तोड़ मरोड़ कर प्रचारित कर रहे हैं. वे स्पष्ट कह चुके हैं की भारत के संविधान में सब को समान अधिकार है और वही हमारी ताकत है. जो बीजेपी नेता पद प्राप्त करने के लिए संविधान की शपथ ले कर हिन्दू राष्ट्र की पैरवी करते हैं उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी का यही दोहरा चरित्र रहा है. चोर से कहे चोरी कर, साहूकार से कहे जागते रहो."
ये भी पढ़ें
MP Politics: प्रियंका गांधी-कमलनाथ पर एफआईआर के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, फिर दोहराए ये आरोप