MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. उनके खिलाफ ग्वालियर कोर्ट में दायर मानहानि के मुकदमें पर सुनवाई जारी रहेगी. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने दिग्विजय सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया,जिसमें मानहानि मामले को निरस्त करने की माँग की गई थी. जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने सोमवार को दिग्विजय सिंह की याचिका पर यह फैसला सुनाया. 


यहां बता दे कि अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने ग्वालियर की कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है. जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियाँ करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है. मानहानि के केस में कहा गया कि 31 अगस्त 2019 में भिंड में एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर गलत बयानबाजी की थी. 


'व्यक्तिगत बयान की सीडी है'
ग्वालियर में दायर मानहानि के केस के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मामले पर सुनवाई के दौरान दिग्विजय की ओर से दलील दी गई कि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं बनता है. यह भी कहा गया कि परिवादी द्वारा जो सीडी पेश की गई है, वह दिग्विजय सिंह के व्यक्तिगत बयान की सीडी है ना कि किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की सीडी हैं.


कई लोगों ने गवाही भी दी है
इसलिए मानहानि का मामला कैसे बनता है? वहीं,अवधेश सिंह की ओर से अधिवक्ता अमित दुबे ने दलील दी कि इस मामले में कई लोगों ने गवाही भी दी है. अधीनस्थ अदालत में प्रमाण के तौर पर सीडी भी प्रस्तुत की गई. ट्रायल कोर्ट ने प्रारंभिक जांच के बाद ही सुनवाई के लिए परिवाद स्वीकार किया है.


ये भी पढ़ें: Malwa News: तीन संतान होने पर गई महिला की नौकरी, अब खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, एमपी में हैं इतने मामले