Madhya Pradesh Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना चाहते हुए दावा किया है कि 50% कमीशन को लेकर मिस्टर 50% नाम से वेब सीरीज बन रही है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया है कि अगर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकारी नौकरियों के पद निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ भरे जाएंगे.


अलग से बनेगा कानून
मध्य प्रदेश में हुए कथित पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमले बोल रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सरकारी नौकरियों को लेकर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक कदम आगे बढ़कर दावा किया है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शासकीय भर्तियों को लेकर अलग से कानून बनाए जाएगा. उनका यह भी कहना है कि सरकारी नौकरियों में पूरी जिम्मेदारी के साथ एकता और बिना भेदभाव पूर्ण रवैया के साथ नौकरियां दी जाएगी. दिग्विजय सिंह का कहना है कि हर साल नौकरियां निकाली जाएंगी.


बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना' 22 अगस्त से लॉन्च हो रही है. इससे पहले कांग्रेस युवा बेरोजगारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दावे भी कर रही है. हालांकि किसके दावे पर बेरोजगार यकीन करेगा या तो वक्त बताएगा, लेकिन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है


'कांग्रेस के शासन में पर्ची पर मिलती थी नौकरी'
वहीं नौकरियों को लेकर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि जब कांग्रेस का कार्यकाल था, उस समय शासकीय नौकरी में भर्ती कैसे होती थी यह सबको पता है. उन्होंने यह भी कहा कि कागज की पर्ची पर नौकरी दे दी जाती थी. इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकाल में तबादला उद्योग भी मध्य प्रदेश की जनता ने देखा है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आरोप लगाने तक का अधिकार नहीं है.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: बीजेपी पर बरसे कमलनाथ, 50% कमीशन भ्रष्टाचार के आरोप वाले पोस्टर दिखाए, कहा- इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा