MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में गर्ल्स स्कूल में ऐसा खेल हुआ, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां लड़कियों के स्कूल में एक ऐसा शिक्षक रख लिया गया, जो नाबालिग से रेप के आरोप में जेल जा चुका है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि स्कूल के प्रिंसिपल को यह बात पहले से पता थी, फिर भी उन्हें आरोपी को शिक्षक रखने में कोई परेशानी नहीं दिखी.
कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रिंसिपल और प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम राजपूत ने कहा कि उन्हें इस चीज की जानकारी पहले से थी, लेकिन केमेस्ट्री और फिजिक्स के लिए टीचर नहीं मिल रहा था. इसलिए आरोपी को गेस्ट टीचर के तौर पर रख लिया. उन्होंने आरोपी को इंटेलिजेंट लड़का बताते हुए कहा कि उसे अब तक कोई पेमेंट नहीं किया है. एक्शन हो रहा है, तो उसे स्कूल आने से मना कर दिया गया है.
जानकारी यह भी मिल रही है कि रेप का आरोपी स्कूल प्रिंसिपल का दामाद है. इस वजह से नियमों को ताक पर रखकर उसकी नियुक्ति कर दी गई. जमानत पर जब वह बाहर आया तो तुरंत उसे गर्ल्स स्कूल में नौकरी मिल गई.
अतिथि शिक्षक के तौर पर मिली थी नियुक्ति
डिंडोरी के समनापुर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने रेप आरोपी छत्रपाल ठाकुर को अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) के तौर पर नौकरी दे दी थी. यह आरोपी करीब 15 दिनों से बच्चियों को फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ा रहा था.
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल की बेटी की शादी आरोपी छत्रपाल ठाकुर से हुई थई. 5 जून 2022 को छत्रपाल पर एक बच्ची से रेप का आरोप लगा. महिला थाना पुलिस ने उसके खिलाफ POCSO समेत कई धारओं में केस दर्ज किया. 28 अक्टूबर को आरोपी छत्रपाल ठाकुर को जेल भेजा गया. कुछ समय बाद कोर्ट में चालान पेश किया गया और 15 दिन बाद वह जमानत पर बाहर आ गया.
स्कूल आने से कर दिया गया मना
जेल से छूटते ही प्रिंसिपल ने अपने दामाद को अतिथि शिक्षक रख लिया. हालांकि, मामले का खुलासा हुआ तो उसे स्कूल में पढ़ाने आने से मना कर दिया गया. फिर उसे निलंबित करने की बात होने लगी. वहीं, जनपद उपाध्यक्ष नीतू बर्मन ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.
जांच के बाद कार्रवाई की बात
आरोपी ने बताया कि वह पहले पुणे में कोई नौकरी करता था और अब एक गर्ल्स स्कूल में टीचर है. बीईओ प्रीतम सिंह राजपूत उसके ससुर हैं. उन्होंने ही उसे नौकरी पर रख लिया था. 15 दिन से वह लगातार बच्चियों की फिजिक्स और केमेस्ट्री की क्लास ले रहा है.
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम