Singrauli News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं जिला आयुष अधिकारी, नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे पैसे
MP News: महिला अधिकारी पर आरोप है कि आयुष कार्यालय से अनुबंधित एक एजेंसी में आउटसोर्स की नौकरी दिलाने के लिए उसने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
![Singrauli News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं जिला आयुष अधिकारी, नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे पैसे MP News District Ayush Officer Dr Anupama Roshan caught red handed taking Bribe of Rs 10 thousand in Singrauli ANN Singrauli News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं जिला आयुष अधिकारी, नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/641b3c79a60d7d929e7871d75bf25614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dr Anupama Roshan Bribery Case: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli District) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) रिश्वतखोरी (Bribery) के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. हाल में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं. रिश्वतखोरी का ताजा मामला जिला आयुष विभाग की एक महिला डॉक्टर से जुड़ा है. सोमवार (6 जून) को जिले के आयुष विभाग (Department of AYUSH) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आयुष अधिकारी डॉक्टर अनुपमा रोशन (Ayush Officer Dr Anupama Roshan) को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आयुष कार्यालय से अनुबंधित पारुल एजेंसी में भगवान दास साकेत और उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त कराने के बाद कमीशन के तौर पर 20 हजार रुपये की मांग जिला आयुष अधिकारी द्वारा की गई थी, जिसकी शिकायत भगवान साकेत ने लोकायुक्त पुलिस से की. आयुष अधिकारी डॉक्टर अनुपमा रोशन पर आरोप है कि वह लोकायुक्त टीम द्वारा सोमवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गईं.
यह भी पढ़ें- Itarsi News: रेलवे का इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, चपरासी से इस बात के लिए ले रहा था घूस
कमीशन के तौर पर मांगी थी रिश्वत
आरोप है कि जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर अनुपमा रोशन ने आवेदक भगवान दास साकेत से आउटसोर्स पर नियुक्ति देने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. भगवान दास साकेत ने 10 हजार रुपये आयुष अधिकारी को पहले ही दे दिए थे, बाकी 10 हजार रुपये और देने थे लेकिन उसने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी.
लोकायुक्त ने टीम गठित कर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आयुष अधिकारी को उनके कार्यालय से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- Sehore News: गलत मीटर रीडिंग के चलते नप गए 40 कर्मचारी, 100 से अधिक का कट सकता है वेतन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)