Indore Crime News: डीजे वाले ने नहीं पूरी की फरमाइश तो सरेआम जड़ दिया थप्पड़, उसके बाद जो हुआ उसे जानकार उड़ जाएंगे होश
MP News: आजाद नगर के थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विनोद नाम के युवक की चाकू मारकर हत्याकर दी गई. मृतक एक बारात में आया था. जहां नाचने के बात पर उसका विवाद हो गया था.
![Indore Crime News: डीजे वाले ने नहीं पूरी की फरमाइश तो सरेआम जड़ दिया थप्पड़, उसके बाद जो हुआ उसे जानकार उड़ जाएंगे होश MP News DJ guy didn't play favorite song openly slapped in Indore ANN Indore Crime News: डीजे वाले ने नहीं पूरी की फरमाइश तो सरेआम जड़ दिया थप्पड़, उसके बाद जो हुआ उसे जानकार उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/8584429a515cfdae75a13fa6533a7cc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Crime News: मामला इन्दौर (Indore) के आजाद नगर (Ajad Nagar) थाना क्षेत्र के पवनपुत्र नगर (Pavanputra Nagar) का है. जहां बड़े हर्षोल्लास के साथ बारात निकल रही बड़े हर्षोल्लास के साथ बारात निकल रही थी.डीजे बज रहा था. बाराती झूम रहे थे. पसंदीदा गाना न बजने से डीजे वाले और बारात में शामिल युवक के बीच विवाद हो गया.थी.डीजे बज रहा था. बाराती झूम रहे थे. तभी एक बाराती ने कहा डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे और पसंदीदा गाना न बजाने से डीजे वाले और बारात में शामिल युवक के बीच विवाद हो गया. फरमाईश पूरी न होने पर युवक ने डीजे वाले को थप्पड़ जड़ दिया. मामला शांत होने के बाद डीजे वाले ने अपने साथियों के साथ दो युवकों पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई.
धारदार हथियार से किया युवक की हत्या
आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुत्र नगर के निवासी अनिल चौहान की शादी थी. बारात में शामिल होने आए उनके चाचा के लड़के विनोद चौहान और रिश्तेदार मनोज चौहान ने डीजे वाले से पसंदीदा गाने की फरमाइश की. जिसे लेकर उसका विवाद हुआ. विनोद ने डीजे वाले गाड़ी चालक को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद डीजे वाले उस समय तो चले गए. लेकिन बाद में कुछ लोगों के साथ आकर विनोद और मनोज पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए. विनोद को तुरंत 108 की मदद से एम वाय हॉस्पिटल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घायल मनोज चौहान का अभी इलाज चल रहा है.
हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आजाद नगर के थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विनोद नाम के युवक की चाकू मारकर हत्याकर दी गई. मृतक एक बारात में आया था. जहां नाचने के बात पर उसका विवाद हो गया था. उन्होंने बताया कि इस हमले में मनोज नाम का एक युवक घायल भी हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी आरोपी फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि आजाद नगर क्षेत्र में तीन दिन में यह हत्या का दूसरा मामला है. इससे पहले 22 मई को शुभम उर्फ सोनू की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़े-
Rewa News: जमीन पर मालिकाना को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो सोशल पर हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)