Jabalpur News:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या बाकी मंत्री लाख दावा करें लेकिन सरकारी अस्पताल अभी भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं. जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र मेडिकल कालेज (Netaji Subhash Chandra Medical College) में एक दिव्यांग के इलाज में डॉक्टरों की गंभीर अमानवीयता का मामला सामने आया है. पता चला है कि इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) को दखल देना पड़ा और उन्होंने फोन लगाकर डीन डॉ. गीता गुईन की जमकर क्लास ली.


दरअसल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में इलाज करवाने आए एक दिव्यांग को डॉक्टरों ने इलाज से पहले 18 हजार रुपए की दवाई लाने का पर्चा थमा दिया. डॉक्टरों ने मरीज से कहा कि पहले 18 हजार रुपए की दवाई लेकर आओ, फिर इलाज होगा. इसके बाद गरीब दिव्यांग बिना इलाज के ही वापस अपने गृह नगर पन्ना लौट गया.


दिव्यांग ने वीडी शर्मा को सुनाई आपबीती
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज जब पन्ना पहुंचे तो विनोद रैकवार ने जबलपुर मेडिकल कालेज़ में अपने साथ हुई आपबीती बताई. बीजेपी अध्यक्ष शर्मा को की गई शिकायत के मुताबिक दोनों पैर से विकलांग मरीज विनोद रैकवार जब इलाज करवाने जबलपुर मेडिकल कॉलेज गये तो उनसे प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाई गई, जबकि उसके पास आयुष्मान कार्ड भी था. यह सुनकर वह नाराज हों गए और उन्होंने मेडिकल कालेज़ डीन डॉक्टर गीता गुईन को फोन लगाया. शर्मा ने डॉ गुईन को फटकार लगाते हुए हिदायद दी कि दुबारा इस तरह की लापरवाही ना हो. इसके अलावा ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी करें.


मरीज से मंगाई 18 हजार की दवाई


विनोद रैकवार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि उसके दोनों पैर में गैंगरीन हो गया था. नवंबर माह में वह जबलपुर मेडिकल कॉलेज आए थे. डीन ने विशेष तौर पर डॉक्टर को देखने के लिए लिखा था लेकिन डॉक्टर ने उनसे बाहर से दवाई लाने को कहा, जिसके बाद वह बिना इलाज कराए पन्ना वापस लौट गए. पन्ना रानीगंज के रहने वाले विनोद रैकवार स्कूल में चौकीदारी करते थे. लॉकडाउन के दौरान उनके पैर में गैंगरीन हो गया जिसके कारण उसके दोनों पैर काटने पड़ गए. कुछ दिन पहले उसके पेट से पेशाब आने की शिकायत हो गई. इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन के लिए कहा. जब वह एक महीने पहले नवंबर में मेडिकल कॉलेज जबलपुर इलाज कराने आया तो डॉक्टर सोलंकी, डॉक्टर संजय और एक अन्य महिला डॉक्टर ने उन्हें प्राइवेट दुकान से दवाई लाने को बोला जिसकी कीमत 18 हज़ार रुपए थी.


मामले की होगी जांच


इस मामले में खजुराहो सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ना सिर्फ विनोद के इलाज की व्यवस्था की बल्कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर नाराजगी भी जाहिर की. शर्मा ने सख्त लहजे में कहा गरीब के इलाज में लापरवाही करने और उससे प्राइवेट दुकान दवाई मंगवाने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई भी होगी, जिसके संबंध में उन्होंने पत्र भी लिखा है. वहीं मेडिकल कालेज जबलपुर की डीन डॉ. गीता गुईन के मुताबिक उनके पास सांसद वी डी शर्मा का फोन आया था, उन्होंने मरीज विनोद रैकवार के इलाज करने की बात कही है. इसके अलावा जिन डॉक्टरों का नाम विनोद ने बताया उसकी भी जांच करवाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश में होने जा रही ‘खेलेगा मध्य प्रदेश’ कैंपेन की शुरुआत, हुनरमंदों को पहचान दिलाएगी शिवराज सरकार