Indore Crime News: इंदौर में खुद को आग के हवाले करनेवाले ड्राइवर की मौत हो गई है. आत्मदाह से पहले का जलता हुआ वीडियो सामने आया है. वीडियो में ड्राइवर बीच सड़क आग की लपटों के बीच घिरा हुआ दिख रहा है. लोग ड्राइवर की जान बचाने की कोशिश में पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं. एक युवक बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करता है. पानी पड़ने से आग बुझ जाती है. आग की चपेट में आया ड्राइवर बुरी तरह झुलस चुका था. 


आत्मदाह करनेवाले ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत


लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई. सनसनीखेज घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. आयशर वाहन ड्राइवर की पहचान हरीश उर्फ हर्ष के रूप में हुई है. गांधी नगर पंचायत क्षेत्र चौराहे पर 5 फरवरी की रात को आत्मदाह का प्रयास किया था. समय रहते राहगीरों ने पानी डालकर आग बुझाई और इलाज के लिए एमवाई अस्पताल पहुंचाया.






मरने से पहले का आया सनसनीखेज वीडियो सामने 


इलाज के दौरान 45 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई. गांधी नगर थाना के उपनिरीक्षक रामसेवक मीणा ने बताया कि हरीश उर्फ हर्ष की एमवाय अस्पताल में बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया है. खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. 


Indore News: सीएमएचओ दफ्तर के बाहर आशा- उषा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, जानें- क्या है वजह