Ujjain News: मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थ सोनू परमार ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. यहां तक के सफर में उन्होंने लगातार मेहनत की और अपने कर्तव्य के साथ-साथ परिवार और सामाजिक जिम्मेदारी को भी सफलतापूर्वक निभाया. डीएसपी सोनू परमार ने कहा कि उनका सपना साकार हो गया है. एबीपी से बातचीत में सोनू परमार ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के परीक्षा की तैयारी किस तरह की और कितनी पढ़ाई की.
कहां की रहने वाली हैं सोनू परमार
शाजापुर की रहने वाली सोनू परमार वन विभाग ने अधिकारी के पद पर शासकीय सेवा में पहला कदम रखा था. इसके बावजूद वे लगातार पढ़ाई करती चली गईं. इसके बाद उन्होंने 2016 में एमपीपीएससी की परीक्षा को पास करते हुए डीएसपी का पद हासिल कर लिया. डीएसपी के पद पर लगातार सफलतापूर्वक कार्य करने के साथ-साथ वो प्रतिदिन 4-5 घंटे की पढ़ाई भी करती रहीं. इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में अपनी सहभागिता की. इस परीक्षा में भी सोनू परमार को सफलता मिली है. उनकी सफलता को लेकर उज्जैन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया. एबीपी न्यूज़ से डीएसपी सोनू परमार ने बताया कि जो विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें लगातार मेहनत करते रहना चाहिए.
जब समय मिला तब की पढ़ाई
डीएसपी सोनू परमार ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के बाद जब भी थोड़ा समय भी मिला, तब उन्होंने पढ़ाई शुरू कर दी. उनका सपना था कि 1 दिन यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना. परमार ने कहा कि उनका सपना साकार हो गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें जब भी जो काम मिला, उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ किया है. यही जज्बा पढ़ाई के दौरान भी दिखाना चाहिए. डीएसपी सोनू परमार वर्तमान में उज्जैन में अपराध शाखा में पदस्थ हैं.
यह भी पढ़ें