Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में सावन (Sawan) के पहले सोमवार को हुई दो इंच की बारिश से यशवंत सागर तालाब (Yashwant Sagar Pond) लबालब हो गया. इसके बाद तालाब पर बने बांध (Yashwant Sagar Dam) एक गेट को चार फीट तक खोला गया. इंदौर में पानी के लिए सात तालाबों में से यशवंत सागर पर निर्भरता अधिक है. यशवंत सागर में क्षमता के मुताबिक पानी आ गया है. इसके अलावा 24 घंटे से शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद बड़ी बिलावली, छोटी बिलावली, बड़ा सिरपुर, छोटा सिरपुर, पिपलियापाला और लिंबोदी तालाब में भी पानी लबालब भर गया है. तालाबों के लबालब होने से सैलानियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, शहर के भीतर सड़कों पर जलजमाव हो गया है.


इंदौर में जुलाई में अब तक 20 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, महीने के अंत तक बारिश के आंकड़े में इजाफा होने की संभावना है. एबीपी न्यूज़ ने इंदौर के यशवंत सागर बांध का जायजा लिया, जहां तालाब का जलस्तर क्षमता से अधिक बड़ जाने के कारण सायफन का एक गेट सुबह सात बजे खोलना पड़ा, जो कि शाम के सवा चार बजे तक खुला रखा गया. यशवंत सागर डैम के सुपरवाइजर भरत चौहान द्वारा बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर गेट को खोला गया है. बारिश और अधिक होती है और डैम का जलस्तर बढ़ता है तो और भी गेट खोले जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- MP Weather Forecast : मध्य प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिनों तक इस तरह रहेगा मौसम 


डैम का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे लोगों ने ये कहा


बारिश में डैम के गेट खोले जाने की खबर शहर में फैली तो खूबसूरत नजारा देखने के लिए शहरवासी यशवंत सागर पर आने लगे. एक सैलानी निमेष त्रिवेदी ने कहा कि वह पास के ही हातोद के रहने वाले हैं और बचपन से यहां आते रहते हैं. निमेष ने कहा, ''छोटा साइफन खुलता था, अब यह नया डैम बनाया गया है, नया गेट खुला है तो इसका अपना ही नजारा है, जिसे देखने हम परिवार सहित यहां आए हैं."




गांधी नगर निवासी शिवानी ने कहा, ''बहुत खूबसूरत नजारा है यहां का, पहले से इंतजार था कि इस दिन का कि कब गेट खुले और मैं यहां नजारा देखने आऊं, बहुत अच्छा लग रहा है, परिवार सहित आए हैं, फूल एन्जॉय कर रहे हैं.''


यह भी पढ़ें- MP Health News: इंदौर में बच्चों के लिए शुरू हुआ 'सेहत की दस्तक घर घर तक' अभियान, इस उम्र के बच्चों को मिलेगा फायदा