Ujjain News: उज्जैन में 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों ने परीक्षा के चलते कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज नहीं ली है. परीक्षा की समाप्ति के बाद सेकंड डोज वाले विद्यार्थियों की संख्या में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है.  उज्जैन जिले में 50 फीसदी विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है. 


50 फीसदी बच्चों के नहीं लगी दूसरी डोज
उज्जैन में 1,21000 विद्यार्थियों को कोरोना के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 1,20000 विद्यार्थियों को पहली डोज लगाकर अपने लक्ष्य में 99 फीसदी की सफलता अर्जित कर ली लेकिन जब दूसरे डोज की बारी आई तो आंकड़ा 50 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया. अभी उज्जैन जिले में 60,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को सेकंड डोज लगनी बाकी है.


परीक्षा के चलते आई कमी
वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ के सी परमार ने बताया कि परीक्षा की वजह से टीकाकरण के सेकेंड डोज पर असर पड़ा है. 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है. हालांकि अभी भी कुछ विद्यार्थी सेकेंड लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. डॉ परमार के मुताबिक परीक्षा खत्म होने के बाद एक बार फिर विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन में तेजी आएगी. 


इन जिलों में भी गिरा ग्राफ
वहीं उज्जैन के अलावा शाजापुर, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास आदि जिलों में भी विद्यार्थियों के सेकेंड डोज में रुझान नहीं होने की बात सामने आ रही है. वैशाली नाम की एक छात्रा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में काफी वक्त पढ़ाई पर देना होता है. इसके अलावा कोरोना के टीके से बुखार की हरारत की शिकायत होने की भी संभावना रहती है. इसी के चलते विद्यार्थी अभी परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा खत्म होने के साथ ही फिर से सेकेंड डोज लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.


गौरतलब है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाया जा रहा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. इसी वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी पूरी तरीके से परीक्षा में जुटे हुए हैं. इसी कारण टीकाकरण के ग्राफ में कमी देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें


Jharkhand News: झारखंड में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी बड़ी खबर, 12 मार्च तक करा लें ये काम नहीं तो होगा नुकसान


75 लाख सैलरी पाने वाली महिला ने छुट्टी के लिए रचा गर्भवती होने का ड्रामा, ऐसे खुली पोल