Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में एक तेज रफ्तार डंपर (Dumper) और मोटरसाइकिल (Bike) की भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक जल गई. हादसा इतना भयानक था कि डंपर करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटता रहा. यह हादसा शहर के तेजाजी नगर पुलिस थाना इलाके में हुआ. कहा जा रहा है कि पूरी दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे में डंपर भी आग की चपेट में आ गया.
कहां हुआ यह हादसा
तेजाजी नगर थाना (Tejaji Nagar Police Station) क्षेत्र में मंगलवार को रात करीब 12 बजे बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र को एमवाई अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई.
डंपर भी आया आग की चपेट में
तेजाजी नगर थाने के जांच अधिकारी एआर खान ने बताया कि दुर्घटना केलोद फाटे की है. डंपर चालक लापरवाही से गाड़ी चलाकर लाया और बाइक को टक्कर मार दी. डंपर बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस वजह से बाइक जल गई और डंपर के पिछले दोनों टायरों में आग लग गई.
यह भी पढ़ें- Indore News: अपने पिता को जेल से जमानत दिलाने के लिये बेटे ने उठाया ऐसा कदम, अब पुलिस कर रही तलाश
उन्होंने बताया कि बाइक सवार पिता मोर सिंह धार जिले के निवासी थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई और 11 साल का बेटा आरव गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसे इलाज के लिए एमवाई अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.