इंदौर: शहर के चंदन नगर (Chandannagar Police Station of Indore) इलाके में बच्चों की लड़ाई के बाद दनादन गोलियां चलीं. इसमे एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शङर के एम वाय अस्पताल (MY Hospital) में दाखिल कराया गया है. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस का क्या कहना है


यह पूरी घटना इंदौर के चंदन नगर थानाक्षेत्र के गीता पैलेस की है. जहां सोमवार रात बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. इसमें घर के बड़े भी शामिल हो गए. विवाद बातों से लेकर बंदूक की गोलियों तक पहुंच गई. एक पक्ष की ओर से की गई गोलीबारी में शफीक खान की पत्नी सन्नो की गोली लगने से मौत हो गई और उनका बेटा आसिफ खान घायल हो गया. उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 


मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि घटना सोमवार रात की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना गोलियां चलने की मिली थी. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि सन्नो नाम की एक महिला की गोली लगने से मौत हुई है. वही उसके बेटे आसिफ को पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि आसिफ की हालत खतरे से बाहर है.


आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस


पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक के घर के सामने रहने वालों के साथ बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. सन्नो के घर के सामने रहने वाले का रिश्तेदार जफर नाम का एक युवक आया. उसने विवाद में गोलियां चला दीं. इसमें महिला घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने उसके शव और घायल आसिफ को एम वाय हॉस्पिटल भेजा. पुलिस द्वारा ने हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल, मास्टर और अन्य स्टाफ की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी, स्कूल में पोलिंग बूथ भी नहीं बनेगा


Singrauli News: मां पर उठाया हाथ तो छोटे भाई को आया गुस्सा, बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला