MP News: इंदौर कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जनसुनवाई में पहुंची पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए जहर खा लिया. पीड़ित महिला अपने बहू और बेटे से परेशान होकर जनसुनवाई में गुहार लगाने आई थी.
बहू-बेटा करते हैं प्रताड़ित
दरअसल इंदौर के प्रजापत नगर की रहने वाली भागवती बाई पिछले 12 सालों से अपने बेटे और बहू की लगातार दी जा रही प्रताड़ना से दुखी थी. जिसकी शिकायत कई बार महिला ने थानों में की, लेकिन भागवती बाई को किसी तरह का न्याय नहीं मिल पाया. जिससे आहत होकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने इंदौर कलेक्टर कार्यालय में पहुंची. कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान पीड़िता ने जहरीली वस्तु खा ली जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
'12 सालों ने नहीं मिला न्याय'
वहीं पीड़िता का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है. पिछले 12 सालों से पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर विधवा महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. पीड़िता का आरोप है कि बहु बेटे घर पर कब्जा जमाए बैठे हैं और उसे लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं.
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
वहीं जनसुनवाई अधिकारी एडीएम पवन जैन ने कहा कि माता पिता भरण पोषण संरक्षण अधिनियम के तहत एसडीएम को अधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है. संबंधित एसडीएम को इसकी जानकारी दे दी है. उसमें सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. बतादें कि इंदौर में होने वाली हर मंगलवार जनसुनवाई में यह ऐसा पहला मामला नहीं है, जब किसी ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की हो.
ये भी पढ़ें
MP Corona Restrictions: मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए गए, शिवराज सरकार का फैसला