MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के एक झुंड ने एक गांव में घर के बाहर सो रहे दंपति पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. शहडोल में हाथियों का आतंक लगातार मचा हुआ है, इससे पहले अप्रैल महीने में 5 लोगों की हाथियों के कुचले जाने से मौत हुई थी. इस घटना को लेकर जयसिंह नगर वन रेंज अधिकारी अभिलाषा राव कलवा ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार की है जो रात को जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर नदामा पटौर गांव में हुई.


वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड ने गांव में अपने निर्माणाधीन घर के बाहर सो रहे रामकरण सिंह (48) और उसकी पत्नी द्रौपदी सिंह (40) पर हमला कर दिया. इस हमले में हाथियों ने द्रौपदी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हाथियों के झुंड में करीब 10 हाथी थे. मृतका के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, ये हाथी छत्तीसगढ़ से भटककर मध्य प्रदेश पहुंच गए थे और जब वे वापस लौट रहे थे तब यह घटना हुई.


Chhattisgarh: अबूझमाड़ के इस बच्चे ने जीता CM भूपेश बघेल का दिल, नक्सलियों की धमकी के बावजूद अपने हुनर से बनाई पहचान


इलाके में अलर्ट किया है जारी


हाथियों के हमले को देखते हुए इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और इस झुंड की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि इस साल ही अप्रैल में सात हाथियों का एक झुंड छत्तीसगढ़ से शहडोल में घुसा था और इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए वन विभाग ने आस-पास के इलाके में अलर्ट जारी कर रखा है.


Chhattisgarh Weather Update: मध्य छत्तीसगढ़ में आग तो दक्षिण में पानी, मैदानी इलाकों में पारा 45 डिग्री के करीब