Elephants in Dindori: भीषण गर्मी से लोग तो परेशान हैं ही, जानवर भी परेशान दिखाई दे रहे हैं. भीषण गर्मी से पैदा हुए जल संकट से परेशान होकर जानवर जंगल से गांव की ओर निकल रहे हैं. अब वो आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने मकानों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा लिया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं.
लोगों में दहशत
डिंडोरी के जंगलों में हाथियों का झुंड जंगल से गांव की ओर लगातार निकल रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार पांच हाथियों का दल डिंडोरी के बजाग क्षेत्र में पहुंचा हुआ है. चकरार गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया है. हाथियों ने कई मकानों को निशाना बनाया है और अनाज को खाया है. वन ग्राम चाडा में भी हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का मुआयना किया.
MP Rajya Sabha Election: कांग्रेस से विवेक तन्खा ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, कमलनाथ भी रहे मौजूद
वन अमले पर लापरवाही का आरोप
वहीं हाथियों की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीण सुनिल बारेला, श्यामू बारेला का कहना है कि वन अमले की लापरवाही से हाथियों का आतंक बढ़ रहा है. वन विभाग हाथियों पर निगरानी नहीं रख रहा है. हाथी लगातार ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश भी है. हाथियों की दस्तक से आसपास के गांव में खेतों में मजदूरी कर रहे लोगों ने काम भी बंद कर दिया है.
हो जा रही है निगरानी
दिनभर जंगल में रहने के बाद हाथी रात को गांवों की तरफ आ रहे हैं. वन विभाग ने हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई है. वहीं ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर जाने की समझाइश और हाथियों की मौजूदगी वाले इलाके में नहीं जाने के लिए मुनादी कराई गई है. दहशत की वजह से ग्रामीण रातभर जाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
MP News : एक शिक्षक के भरोसे हैं मध्य प्रदेश के 21 हजार 77 स्कूल, इतने शिक्षकों की है जरूरत