Jabalpur News: यदि आपकी आयु 18 वर्ष की हो गई है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) 18 साल की आयु पूरी कर चुके लोगों को अपना नाम मतदाता सूची (Voter List) में जुड़वाने का मौका दे रहा है. चुनाव आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.


कल से जिले में चलाया जाएगा अभियान


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि (Qualifying Date) को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले में बुधवार 9 नवंबर को आम नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए मतदान केंद्रों सहित अन्य चिन्हित केंद्रों पर कार्यक्रम चलाया जाएगा.


इस तारीख तक दर्ज कराई जा सकेंगी आपत्तियां


अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही बुधवार 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक दावा-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन एवं नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियां बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर ही प्राप्त की जायेंगी. प्राप्त दावा-आपत्तियों का समाधान सोमवार 26 दिसंबर तक किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार 5 जनवरी 2023 तक हो सके.


वंचित युवाओं के लिए आयोजित किए जाएंगे विशेष कैंप


उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद ऐसे पात्र युवा जिनकी आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के 18 साल पूरी हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे. यदि कोई मतदाता किसी कारणवश अपना नाम दर्ज नहीं करा पाता है तो इसके लिये चारों विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे, वहां जाकर भी वे अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.  मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष कैंप शनिवार 12 नवंबर एवं रविवार 13 नवंबर तथा शनिवार 19 नवंबर और रविवार 20 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


MP News: नेशनल गेम्स में भिंड की लड़कियों का कमाल, रोइंग में ब्रॉन्ज जीतकर जिले का नाम किया रौशन