बैतूल: पिछले कुछ समय से बुलडोजर शब्द सुनते ही लोगों के जहन में बदमाशों और माफियाओं के अवैध निर्माण नेस्तनाबूद होती तस्वीरें उभरती हैं. लेकिन, बुलडोजर का एक अनूठा इस्तेमाल भी हो सकता है, यह बैतूल के एक दूल्हे ने सबको बता दिया. इस दूल्हे ने बैलगाड़ी, घोड़ी या बग्घी की जगह बुलडोजर पर बारात निकाली. इसे देखकर लोग भी दंग रह गए. पेशे से इंजीनियर दूल्हे ने इसका पूरा आनंद उठाया. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


बुलडोजर वाली बारात


बुलडोजर वाले इस नाचते-गाते दूल्हे की तस्वीर सामने आई है मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के केरपानी गांव से. यहां पेशे से इंजीनियर अंकुश जैसवाल की शादी थी. वर निकासी के समय अंकुश के घर के सामने बुलडोज़र देख पहले तो लोग काफी घबरा गए. वे सोच ही रहे थे कि आखिर शादी वाले घर मे बुलडोज़र का क्या काम लेकिन, कुछ ही देर में हुई वर निकासी के समय सारे किंतु-परन्तु का जवाब मिल गया. दूल्हा अंकुश खुद सजे-धजे बुलडोज़र में बैठकर बारात लेकर निकला.


बारात के लिए बुलडोज़र को भी अच्छी तरह से सजाया गया था. बुलडोज़र पर अंकुश के साथ उनकी बहनें और भांजे-भांजियाँ भी बैठे नजर आए.अंकुश ने बुलडोज़र पर बैठकर डांस भी किया और जमकर मस्ती करते दिखे. बैतूल के केरपानी गांव के निवासी पेशे से इंजीनियर हैं. अंकुश ने तोड़फोड़ के लिए विख्यात बुलडोज़र को पहली बार इतना सम्मान दिलाया है.


क्यों निकाली बुलडोजर पर बारात


दूल्हे अंकुश ने मीडिया को बताया कि वह सिविल इंजीनियर है. काम की वजह से रोजाना जेसीबी का उसे काम पड़ता है. इसलिए उसने जेसीबी से अपनी बारात निकालने का निर्णय लिया.ये काफी यूनीक और इंटरेस्टिंग भी था. इससे उनका काम के प्रति प्यार भी दिखेगा.


यह भी पढ़ें


MP Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा प्रचार, जानिए कब तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें


Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने का बड़ा बयान, कहा- संजय राउत की बकवास से पैदा हुआ है महाराष्ट्र का संकट