जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ (Tikamgarh) जिले में मत्स्योद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार के निवास पर बुधवार सुबह पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापा मारा. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति में मामले में की गई. उनके पास करीब दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. ईओडब्लू का कहना है कि रैकवार के पास साढ़े 12 लाख की संपत्ति होनी चाहिए, लेकिन उनके पास करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है.


पुलिस का क्या कहना है


ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मीना रैकवार लगभग 22 साल से मत्स्योद्योग सहकारी समिति, महेंद्र सागर तालाब, टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं. समिति के सदस्यों में तालाब से प्राप्त आय में लाभांश बराबर बांटा जाता है. जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि इस अवधि में रैकवार और उनके परिजनों को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपये की आय इससे होना पाया गया. जबकि इसी अवधि में उन्होंने करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया है. 


इस शिकायत की जांच उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव, प्रकोष्ठ इकाई, सागर से कराई गई. जांच में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथमदृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी कर रहे हैं. 


किस किस चीज की जांच की जा रही है


इस मामले की जांच के दौरान मीना रैकवार की अचल संपत्ति, कृषि भूमि, भूखंड, जेवर और वाहन क्रय करने के साक्ष्य जमा करने के लिए बुधवार सुबह उनके घर पर छापा मारा गया. इस दौरान बैंक लॉकर, बैंक बीमा आदि में निवेश सहित अन्य अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. ईओडब्ल्यू की सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम ने न्यायालय से विधिवत तलाशी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई. 


यह भी पढ़ें


Singrauli News: ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत, शराब के नशे में थे सभी बाइक सवार


Indore News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने वाली कंपनी पर छापा, 6 लोग पकड़े गए