Jabalpur News: जबलपुर में नगर निगम के इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से 203 गुना ज्यादा संपत्ति मिली
MP News : ओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक आदित्य शुक्ला के पास से आय से 203 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. उन्होंने 3900 वर्गफुट जमीन पर एक आलीशान बंगले का निर्माण करवाया हुआ है.
जबलपुर: आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर कारवाई करते हुए नगर निगम जबलपुर के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर छापा मारा. इस दौरान अघोषित संपत्ति और निवेश से जुड़े कई अहम दस्तावेज जप्त किए गए. ईओडब्लू ने एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है. इसमें इंजीनियर के घर आय के ज्ञात स्रोतों से 203 गुना अधिक संपत्ति पाई गई है. इसमें उसके दो आलिशान मकान भी शामिल हैं.
ईओडब्लू के छापे में क्या क्या मिला है
नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के रतन नगर स्थित आवास पर अलसुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक जांच में उनके पास आय से 203 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. उन्होंने 3900 वर्गफुट भूखंड में आलीशान बंगले का निर्माण कर रखा है. इसके साथ ही 1500 वर्गफुट के पैतृक भूखंड में आलीशान मकान बने होने की जानकारी भी मिली है. कई दोपहिया और चार पहिया वाहन समेत 6 लाख 40 हजार बैंक में जमा मिला है.
अभी भी जारी है तलाशी का काम
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसका गोपनीय सत्यापन उप निरीक्षक विशाखा तिवारी कराया गया था. गोपनीय सत्यापन में आए साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला को वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किए गए व्यय और अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया. इसके बाद धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रनिअ 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 के अंतर्गत् अपराध क्रमांक-75 / 22 पंजीबद्ध किया गया. इस प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी कर रहे हैं. विवेचना के दौरान न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर बुधवार सुबह आदित्य शुक्ला के निवास जबलपुर के रतन नगर में ईओडब्ल्यू प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर और सागर की संयुक्त टीम ने तलाशी ली.
यह भी पढ़ें