MP News: पीएफ गबन मामले में छिंदवाड़ा के 5 जगहों पर EOW ने मारा छापा, संबंधित दस्तावेज किए जब्त
MP News: ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के लिये लगभग 35-40 सदस्यीय दल छिंदवाड़ा पहुंचा था. 126 कर्मचारियों के पीएफ के गबन मामले में 2 स्थानों पर कार्रवाई की गई.
EOW Raid: आज सुबह छिंदवाड़ा के 5 अलग-अलग स्थानों पर ईओडब्ल्यू की लगभग 35-40 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा 2 स्थानों से कर्मचारियों के पीएफ से सम्बंधित दस्तावेज जब्त किये गए. इन दस्तावेजों की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के लिये लगभग 35-40 सदस्यीय दल छिंदवाड़ा पहुंचा था.
10 घंटे तक चली कार्रवाई
आज तड़के सुबह आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले में सवार होकर ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीम छिंदवाडा पहुंची. यहां ईएलसी से जुड़े पदाधिकारियों के आवास और कार्यालय में लगभग 10 घंटे की छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज जब्त किया और फिर उनकी टीम वापस रवाना हो गई. छापामारे की कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू टीम में शामिल पंकज गौतम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2022 तक ईएलसी संस्था के लगभग 126 कर्मचारियों के पीएफ के गबन मामले में आज 5 स्थानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों से दस्तावेज जब्त किये गए.
उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल संस्था के ही सदस्य जैक्सन की शिकायत के आधार पर धारा 420, 120बी और 409 के तहत मामला दर्ज कर आज तलाशी कार्रवाई की गई. छापामार कार्रवाई संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित संस्था के ही एक भूतपूर्व पदाधिकारी के कार्यालय में की गई. छापे में जब्त दस्तावेजों की जांच कर गबन के आंकड़ों का पता लगाकर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संस्था के उपाध्यक्ष ने बदनाम करने का लगाया आरोप
ईओडब्ल्यू रेड के मामले में संस्था के उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन के घर पर ईओडब्लू के अधिकारी पहुंचे थे. मार्टिन ने कहा कि उन पर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे हैं, संस्था से हटाए गए कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से शिकायत की है. वह शिकायत लेकर हाई कोर्ट चले गए जहां उनकी शिकायत के सारे बिंदुओं को रद्द कर दिया गया. बस एक मामले में जांच चल रही है और उसमें भी कोई सबूत नहीं मिले हैं. यह उनको और उनकी संस्था को बदनाम करने की साजिश है.