Kamal Nath Demands Menstrual leave For Women: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिलाओं को उनके मासिक धर्म के दौरान उन्हें छुट्टी दिए जाने की वकालत की है. दरअसल, एक मीडिया संस्थान द्वारा महिलाओं को दो दिन की मासिक धर्म छुट्टी दिए जाने की तारीफ करते हुए कमलनाथ ने राज्य सरकार से भी ऐसी मांग की.


एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महिलाओं के हक में ट्वीट कर आवाज उठाई. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि महिलाओं को 2 दिन की पीरियड लीव देने का फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम है. मैं मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि सरकारी कार्यालयों में भी इस तरह का अवकाश दिया जाए. कमलनाथ की इस मांग पर अभी प्रदेश सरकार का कोई जवाब नहीं आया है.


क्या यह कमलनाथ का चुनावी मास्टरस्ट्रोक है?


बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल है. प्रदेश में पंचायतों के अलावा नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कमलनाथ का यह ट्वीट इन चुनावों में महिलाओं को लुभाने के लिए मास्टरस्ट्रोक के तौर माना जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: बीमारी का बहाना बताकर चुनाव ड्यूटी से बचने वालों की अब खैर नहीं, जा सकती है नौकरी


कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से महिलाओं को मेंस्ट्रुअल लीव देने की जो मांग की है वह एक भावनात्मक मसला है. महिलाओं को उन्हें मुश्किल भरे दिनों में छुट्टी मिलना बड़ी राहत हो सकती है. सोशल मीडिया पर अक्सर महिला अधिकारों से जुड़े संगठन इस तरह की छुट्टियों की मांग का अभियान चलाते दिखते हैं.


यह भी पढ़ें- Indore News: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया पिकनिक, असदुद्दीन ओवैसी पर लगाया यह आरोप