सिंगरौली (Singrauli) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) में कांग्रेस (Congress) के मेयर प्रत्यासी अरबिंद सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बैढन के रामलीला मैदान में आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) kr सरकार पर जमकर हमला बोला. इस सभा के जिए उन्होंने युवा, महिला और आदिवासी वोट बैंक को रिझाने की भरपूर कोशिश की. उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन हो गया है.
क्या चुनाव में हिसाब लेगी जनता
उन्होंने युवाओं, किसानों और व्यापारियों का उल्लेख करते हुए सीएम शिवराज सिंह को सवालों के घेरे में खड़ा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनता भी इनकी कथनी और करनी को समझ चुकी है, चुनाव में हर अन्याय का हिसाब लेगी. पूर्व सीएम ने बिजली संकट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2018 में शिवराज सरकार ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का दावा करते हुए प्रदेश को सौभाग्य प्रदेश घोषित किया था, लेकिन चार साल बाद भी हकीकत सामने है. ग्रामीण ही नहीं शहरी इलाके भी अंधेरे में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 साल की बीजेपी सरकार के विकास का सच यही है? सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा की आप कमलनाथ का, कांग्रेस का साथ भले मत देना लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर देना.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ पर लगाए आरोप
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मेयर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के समर्थन में गुरुवार को बैढन के रामलीला मैदान एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी का बंटाधार करने वाला नेता बताया.
रामलीला मैदान में नेताओं की इस बयानबाजी से जनता किस बयान से रीझती है, ये तो आने वाले चंद दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल नगरीय निकाय के चुनावी सभा में पार्टी के स्टार नेता भी अब जनता को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.