Sehore News: सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग जिले भर में अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रहा है. जिला आबकारी अधिकारी  कीर्ति दुबे के नेतृत्व में आज टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने थाना बुधनी अंतर्गत ग्राम देवगांव, तालपुरा और बुधनी नगर के पांच ढाबों पर छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की. मंजीत ढाबा, राजपूत ढाबा, बाबूजी ढाबा, मालवीय ढाबा, सुदेश ढाबा सहित 10 स्थानों पर छापेमारी के दौरान कुल 1110 किलोग्राम महुआ लाहन, 20 लीटर कच्ची शराब, 28 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद की गई.


नर्मदा किनारे बसे इलाकों में शराब की बिक्री पर बैन


आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि कि बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है. नर्मदा किनारे बसे इलाकों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. वाबजूद इसके जिले में नर्मदा अंचल के अनेकों क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने और बेचने का व्यवसाय जोरों पर है. जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.


आबकारी विभाग ने लोगों से सूचना देने की अपील की


उन्होंने लोगों से आगे आकर मामले की सूचना देने का आह्वान किया. उनके मुताबिक कोई भी व्यक्ति कार्यालय में आकर या फिर विभाग के कर्मचारियों को अवैध शराब की जानकारी दे सकता है. छापेमारी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक द्वय चन्दर सिंह, शारदा करोलिया, आबकारी आरक्षक  वैभव नागवंशी, प्रियवन्दना त्रिपाठी, नगरसैनिक मुकेश, नरेश, सुमित, दिलीप की सराहनीय भूमिका रही. 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand News: साल 2018 में शहीद हुए सैनिक की पत्नी ज्योति नैनवाल बनीं सेना में लेफ्टिनेंट


ABP C Voter Snap Poll: क्या किसानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित था? सर्वे में सामने आए हैं चौंकाने वाले आंकड़े