सतना: मध्य प्रदेश के सतना शहर के एक होटल में रविवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इससे वहां आग गई. हालांकि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.यह जानकारी पुलिस ने दी.इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन होटल का सामान जलकर राख गो गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाग आग पर काबू पाया. 


होटल में कैसे लगी आग


शहर कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र मोहन उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के चांदनी टॉकीज इलाके स्थित एक होटल में एलपीजी गैस का एक सिलेंडर फट गया.उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गई.उन्होंने बताया कि धमाके के साथ ही होटल में आग लग गई और दूर से ही आग का गुबार उठते नजर आया.


उन्होंने कहा कि घटना के वक्त होटल संचालित करने वाले दो भाइयों दुर्गा और सुनील केसरवानी के अलावा अन्य लोग भी वहां मौजूद थे,जिन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. उपाध्याय ने बताया कि इस हादसे में होटल में रखा सामान जलकर खाक हो गया.उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.


बुरहानपुर की कपड़ा फैक्ट्री में आग


इससे पहले 20 दिसंपर को मध्य प्रदेश के ही बुरहानपुर में बसाड़ मार्ग पर स्थित कपड़े की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिस समय वहां आग लगी थी, उस समय वहां 20 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों ने किसी तरह से आग की लपटों से बचते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कपड़ा फैक्ट्री में लगी यह आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए नेपानगर,शाहपुर और बुरहानपुर नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. 


ये भी पढ़ें


Chhindwada News: किराया मांगने पर मकान मालिक को किराएदार ने बनाया बंधक, 3 आरोपी गिरफ्तार