MP News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जबलपुर-पुणे और रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई संचालन अवधि
Madhya Pradesh Railway News: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का पूरी तरह पालन करें.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा से मुंबई और जबलपुर (Jabalpur) से पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर और रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ये दोनों स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के मुताबिक ही चलेगी.
किन ट्रेनों को कबतक मिला विस्तार?
हर रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02132 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02131 हर सोमवार को पुणे से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.
कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का करना होगा पालन
इतना ही नहीं गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का पूरी तरह पालन करें.