MP Crime News: इंदौर में तीन लोगों से रुपये ऐंठने के लिए उन्हें नाबालिग लड़की से गैंगरेप के झूठे मामले में फंसाने की साजिश का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया . इस सिलसिले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 साल की लड़की ने सोमवार रात आरोप लगाया था कि शहर के निपानिया क्षेत्र में तीन लोगों ने उसके साथ कार में गैंगरेप किया और इसके बाद वे उसे शराब की एक दुकान के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक आनंद ने बताया कि जब हमने एक महिला उप निरीक्षक के जरिये लड़की को भरोसे में लेकर बात की, तो इन तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का उसका आरोप सही नहीं पाया गया.
रुपये एंठने के लिए रची साजिश
उन्होंने कहा कि लड़की के साथ दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर रेप किया था. डीसीपी के मुताबिक, इन्हीं दो लोगों ने लड़की को इस बात के लिए राजी किया था कि वह पुलिस थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ गैंगरेप की झूठी शिकायत करे ताकि इसके आधार पर उनसे रुपये ऐंठा जा सके.
आरोपियों की तलाश जारी
डीसीपी आनंद ने बताया कि नाबालिग लड़की से गैंगरेप और धन वसूली के लिए आपराधिक साजिश रचने में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें