कोरोना संकट काल में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे की राशि मिलनी शुरू हो गई है. जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना ने मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि प्रदान करने की शुरुआत कर दी है. जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में कोरोना से मृत पांच व्यक्तियों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र दिए गए गए. यह राशि सीधे मृतकों के आश्रितों के खातों में जमा हो जाएगी. लंबे समय से कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग उठाई जा रही थी. केंद्र सरकार की हील-हवाली और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने मुआवजा देने के आदेश दिए थे.


सुप्रीम कोर्ट के सख्ती के बाद केंद्र ने किया था 50 हजार मुआवजे का एलान
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद 50 हजार की मुआवजा राशि तय की थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कागजी खानापूर्ति के लिए कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे लेकिन अब जाकर जबलपुर कलेक्टर ने मुआवजा राशि देने की शुरुआत कर दी है. राज्य सरकार ने पत्र लिखकर सभी जिला कलेक्टरों से मुआवजा राशि वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए है.


जबलपुर में 500 लोगों की गई है कोरोना से जान
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी आवेदनों का सत्यापन कर मुआवजे की राशि वितरित कर दी जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जबलपुर में कोरोना से मध्य प्रदेश में तकरीबन साढ़े दस हजार मौते हुई है. वहीं जबलपुर में यह आंकड़ा 500 से मौतों का है. फिलहाल जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है.


 यह भी पढ़ें:


Dengue in MP: जबलपुर की होटल में मिला डेंगू का लार्वा, नगर निगम ने लगाया हजारों का जुर्माना


Indore News: मिनी मुंबई इंदौर का अनूठा गैराज, जहां महिलाएं करती हैं बाइक की रिपेयरिंग